तन्मे मनः शिवसंकल्पमस्तु ज्ञान यज्ञ के माध्यम से सनातन धर्म के आराध्य पंचदेवो के विविध शास्त्रोक्त संस्कृत स्तोत्र/स्तुतिओ का एवं विशेष कर के भगवान शिव जी के  स्तोत्र एवं जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा रचित विविध स्तोत्र/स्तुतिओ को संपूर्ण विश्व के हमारे सनातन धर्म के भाई बहनो को नि:शुल्क संस्कृत के विद्वानो द्वारा शुद्ध उच्चारण सिखाया जाता है एवं गान करवाया जाता है ।  

एकादशी, त्रयोदशी (प्रदोष), पूर्णिमा, अमावस्या एवं विशिष्ट तिथि पर तथा उत्सव के दिन संपूर्ण गीता पारायण, विष्णु सहस्रनाम- शिव सहस्रनाम पारायण, रुद्राभिषेक अनुष्ठान आदि भगवद् कृपा से आयोजित किया जाता है । शनिवार/रविवार प्रत्येक सप्ताह स्तोत्र के भावार्थ का संवाद सत्र (कथा) का आयोजन किया जाता है ।

शिव महिम्न स्तोत्र, रुद्राष्टकं, शिव ताण्डव स्तोत्र, देव्यपराध क्षमापण स्तोत्र, शिव स्तोत्र माला आदि अनेक स्तोत्र के शुद्ध उच्चारण प्रशिक्षण सत्र आयोजित हो चूके है जिसमे संपूर्ण विश्व से 27 से ज्यादा देशो के हमारे सनातन धर्म के भाई बहन यह लाभ ले चुके है ।

:- वैद्य मिहिरभाई पंड्या

    आयुर्वेदाचार्य, पालिताना.

प्रेरक - तन्मे मनः शिवसंकल्पमस्तु ज्ञान यज्ञ